fbpx
AN ISO
9001:2015
CERTIFIED COMPANY

कोरोना देश में LIVE / अब तक 1022 मामले: आज सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 30; कर्नाटक में 17 और यूपी में 16 केस, जम्मू कश्मीर में 13 नए संक्रमित मिले

  • आज 136 संक्रमित बढ़े;संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 151 केस शुक्रवार को मिले थे, 23 मार्च को 102 पॉजिटिव मिले थे
  • तिहाड़ जेल प्रशासन ने एहतियातन 356 कैदियों को 45 दिन की अंतिरम जमानत दी
  • देशभर में डॉक्टरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही, एम्स के विशेषज्ञों से वीडियो कॉल पर अन्य डॉक्टर कभी भी सलाह ले सकेंगे

फ़ास्ट टेक
Mar 29 , 2020, 12:00 AM IST

नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण हर दिन तेजी से फैलता जा रहा है। देशभर में अभी तक1022 मामले सामने आ चुके हैं।शनिवार को संक्रमितों की संख्या 136 हो गई।सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 30 पॉजिटिव मिले। इसके बाद कर्नाटक में 17 केस सामने आए।उत्तर प्रदेश में 16,जम्मू कश्मीर में 13,दिल्ली में 9,तेलंगाना और गुजरात में 8-8, केरल में 6,मध्य प्रदेश में 5,राजस्थान-तमिलनाडु में 4-4, अंडमान निकोबार में 3, प.बंगाल में 3 और छत्तीसगढ़-उत्तराखंड में 1-1 संक्रमित मिले। यह आंकड़ेcovid19india.org वेबसाइट के मुताबिक है। वहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में संक्रमण के अब तक 918 केस सामने आए हैं, इनमें से 819 एक्टिव मरीज हैं। इस बीच, गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान बेघरों और दूसरे राज्यों के मजदूरों के लिए रहने की अस्थायी व्यवस्था और खाने, कपड़े और दवा का इंतजाम करें। इसके लिए राज्य आपदा कोष की राशि का उपयोग किया जाए। इस बीच, शनिवार को दो लोगों की (केरल और गुजरात में) मौत हुई है। मौत का आंकड़ा अब 24 हो गया है।एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 151 मामले शुक्रवार को सामने आए थे, 3 लोगों की मौत हुई थीऔर 25 लोग ठीक हुए थे। इससे पहले 23 मार्च को एक दिन में 102 लोग संक्रमित हुए थे। इस बीच, तिहाड़ जेल प्रशासन ने एहतियातन 356 कैदियों को 45 दिन की अंतिरम जमानत दी और 63 को इमरजेंसी पैरोल पर रिहा करने का फैसला किया है।

देशभर में डॉक्टरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही

इस बीच,स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मंत्रालय ने कहा है कि कोरोनावायरस के इलाज के लिए देशभर में डॉक्टरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे जुड़ा कोई भी डॉक्टर जरूरत पड़ने पर एम्स के डॉक्टर से किसी भी समय वीडियो कॉल करके मदद ले सकता है। एम्स में इसके लिए एक सेंटर बनाया जा रहा है। वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा- देशभर में 30 जून तक बिजली की आपूर्ति 24 घंटे जारी रहेगी। अगर राज्यों में वितरण कंपनियों का बकाया है तो भी बिजली उत्पादक कंपनियां आपूर्ति को नियंत्रित नहीं करेंगी।गाजियाबाद से मजदूर पलायन कर रहे हैं। समाजसेवी और वॉलेंटियर्स इन्हें खाना-पानी मुहैया करा रहे हैं।

ट्रेन के डिब्बों को आइसोलेशन कोच बनाने की तैयारी

इस संक्रमण से मुकाबले के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। ट्रेन के डिब्बे को ही आइसोलेशन कोच के रूप में बदलने की तैयारी है। दिल्ली डिपो में एक प्रोटोटाइप तैयार किया गया है।इसमें 6 बर्थ वाले हिस्से में से एक तरफ की मिडिल बर्थ और सामने वाली तीनों बर्थ निकाल दी गई हैं। इस हिस्से में एक मरीज को रखा जाएगा। इससे हर मरीज के बीच पर्याप्त दूरी रहेगी। रेलवे का कहना है कि मंजूरी मिलते ही हर जोन में हर हफ्ते 10 डिब्बों को आइसोलेशन कोच में बदला जाएगा।दिल्ली के रेलवे डिपो में आइसोलेशन कोच का प्रोटोटाइप तैयार किया गया है।

11 राज्यों के हाल

  • मध्यप्रदेश;कुल संक्रमित- 34: राज्य में शनिवार को 5 नए मामले सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को जबलपुर में दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों नए मरीज पहले से संक्रमित सराफा व्यापारी के यहां काम करते हैं। अब इंदौर में 16, जबलपुर में 8, भोपाल-उज्जैन में 3-3, शिवपुरी में 2 और ग्वालियर में 2 पॉजिटिव हैं। प्रदेश में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है।
  • राजस्थान; कुल संक्रमित- 54: आज4 नए मामले सामने आए।अजमेर में 23 साल का युवक संक्रमित मिला है। वह हाल ही में पंजाब से लौटा था। 21 साल की एक युवती भीलवाड़ा में संक्रमित पाई गई है। भीलवाड़ा में ही बांगड़ हॉस्पिटल केनर्सिंग स्टाफ के दो लोग संक्रमित मिले हैं।राज्य में भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 20 मरीज हैं।
  • छत्तीसगढ़;कुल संक्रमित- 8:शनिवार को 1 नया मामला सामने आया।8 संक्रमितों में से 5 मामले बुधवार से गुरुवार के बीच सामने आए। यहां रायपुर में 3 और बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में 1-1 संक्रमित हैं।इस बीच,राज्य के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान किसानों को मंडी सेखाली वाहन लेकर लौटने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिया है कि किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
  • उत्तरप्रदेश;कुल संक्रमित- 65:आज 16 मामले सामने आए।राज्य में सबसे ज्यादा 9 संक्रमित आगरा में हैं। इसके बाद 8 केस लखनऊ में सामने आए हैं। लॉकडाउन के कारण आसपास के इलाकों और सीमावर्ती राज्यों में मुश्किलों का सामना कर रहे मजदूरों को उत्तर प्रदेश सरकार सरकार बसों के जरिए उनके घर भेज रही है। इसके लिए एक हजार बसों का इंतजाम किया गया।

  • महाराष्ट्र;कुल संक्रमित- 186:महाराष्ट्र में आज 30 नए मामले सामने आए। शुक्रवार को पॉजिटिव मिले 29 मरीजों में से 15 केवल सांगली के थे।सांगली के मरीज पहले पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए थे। राज्य में मुंबई, पुणे और नागपुर समेत कई शहरों से मजदूर अपने राज्यों को पैदल ही लौट रहे हैं। कुछ लोगों को 200-300 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इनसे अपील की है कि वे कहीं न जाएं महाराष्ट्र में उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा।मुंबई की गिरगांव चौपाटी में सैंकड़ों की संख्या कबूतर पहुंचे।

online courses/ online-education

  • पंजाब; कुल संक्रमित- 38:शनिवार को यहां कोई मामला सामने नहीं आया। शुक्रवार को 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। राज्य के 38 संक्रमितों में से 27 लोग पिछले हफ्ते जान गंवाने वाले 70 साल के कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग के परिजन और मिलने वाले हैं।
  • बिहारकुल संक्रमित- 9:आज कोई नया मामला सामने नहीं आया। 9 संक्रमितों में से 8 का इलाज चल रहा है।जबकि 38 साल के मरीज की पटना में 21 मार्च को मौत हो गई थी। कुल मरीजों में 6 संक्रमित ऐसे हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।यानी, इन लोगों ने देश में या देश से बाहर कहीं यात्रा नहीं की है। राज्य में शुक्रवार को दो संक्रमित पाए गए थे।
  • उत्तराखंड; कुल संक्रमित- 6:आज एक संक्रमित मिला। बुधवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला था,जो स्पेन से लौटा था। राज्य में संक्रमण को रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है। शनिवार को यहां चमोली की पुरसादी जिला जेल से 15 उन कैदियों को 6 महीने की पैरोल पर रिहा कर दिया गया, जिन्हें 7 साल से कम सजा हुई है। फिलहाल जेल में 89 कैदी हैं।
  • केरल; कुल संक्रमित- 182:यहां आज 6 नए मामले सामने आए।सबसे ज्यादा 82 केस कासरगोड़ जिले में सामने आए।लॉकडाउन के बीच यहां जरूरी सामानों की कमी हो रही है।मुख्यमंत्री पी विजयन ने प्रधानमंत्री को पत्र नेशनल हाईवे 30 खुलवाने की अपील की है। उनका कहना है कि कर्नाटक पुलिस वहां से जरूरी सामानों के वाहन नहीं आने दे रही।
  • तमिलनाडु; कुल संक्रमित- 42: शनिवार को यहां 4 नए पॉजिटिव मिले।कुम्बकोणम में 42 साल का व्यक्ति संक्रमित मिला, जो वेस्टइंडीज से लौटा था। वहीं, काटपड़ी में 49 साल का व्यक्ति संक्रमित मिला। वह ब्रिटेन से लौटा था। दोनों को वेल्लोर में भर्ती किया गया है। इस बीच,चेन्नई में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तीन मरीजों की शनिवार को मौत हो गई। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे कोरोना पॉजिटिव थे। उनकी टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है। मृतकों में एक की उम्र 66 साल थी। उन्हें किडनी की गंभीर समस्या थी। 24 साल के दूसरे मृतक को निमोनिया की शिकायत थी। तीसरा मृतक दो साल का बच्चा है, जो ऑस्टियोपेट्रेसिस (हडि्डयों की बीमारी)से पीड़ित था।चेन्नई पुलिस कोरोनावायरस जैसा हेलमेट पहनकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दे रही है।

  • दिल्ली; कुल संक्रमित- 49:यहां आज संक्रमण के 9 मामले सामने आए। इससे पहले यहां 6 लोग ठीक हो चुके हैं और एक मौत हुई है।वहीं, लॉकडाउन के बाद शहर से मजदूरों का पलायन नहीं थम रहा। उन्हें तमाम मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है।दिल्ली में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ पुलिस से गुहार लगाते हुए कि उन्हें वहां तक जाने दें, जहां खाना बांटा जा रहा है।

दिल्ली में प्रदूषण में जबर्दस्त कमी

लॉकडाउन के बीच दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है। यहां अक्सर धुंध छाई रहती है, लेकिन शुक्रवार को आसमान नीला नजर आया।प्रदूषण स्तर में भी जबर्दस्त सुधार हुआ है। शुक्रवार को यहां पीएम 2.5 का स्तर 20 रहा, वहीं प्रदूषण का स्तर 69 था। यह दिसंबर के आसपास 500 तक पहुंच गया था।

सुधा मूर्ति 20 लाख के चिकित्सा उपकरण दान करेंगी
इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति कोरोनावायरस से लड़ाई में योगदान के लिए 28 लाख रुपए के चिकित्सा उपकरण दान करेंगी। मेंगलुरु पुलिस कमिश्नर हर्षा ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट करके उनसे अपील की थी। सुधा मूर्ति ने 36 घंटे बाद ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए दान देने की घोषणा की।  

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे जरूर शेयर करें।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Top News.

Placements

We are one of the top and best institutions rendering great placement opportunity for our students.

Read More »

Corel Draw

Learn how to use CorelDRAW, from beginner basics to advanced techniques, with online video tutorials taught by industry experts

Read More »

Advance MS Excel

Learn Excel with this engaging online course. Master essential Excel skills with bite-sized training from an award-winning institution. Get certified today!

Read More »

ENQUIRE NOW

By clicking on Submit, I allow Fast-Tech Education to contact me, and use & share my personal data as per the Privacy Policy.

Thanks for your query!

We'll get in touch soon.